छत्तीसगढ़

बाबा भोला शाह के जन्मदिन पर बच्चों को दिए तोहफे, बंटी मिठाइयां

भिलाई। सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि का जन्मदिन 13 मार्च की शाम खानकाह गांव बिरेभाट जामुल हवाई अड्डा के पास बहुत ही अकीदत और मोहब्बत के साथ  मनाया गया। इस दौरान मुर्शिद ए आजम, शिजरा ख्वानी,मिलाद ए मुस्तफा, दुआएं खैर व आम लंगर का इंतजाम किया गया। वहीं छोटे बच्चों को तोहफे दिए गए। शुरुआत में मुर्शीद आजम  बाबा सरकार की गद्दी पर फूलों की चादर पेश की गई। इसके बाद  मशहूर व मारूफ हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन ने अपनी तकरीर में बुजुर्गों की शान पर अपनी बात कही। सलात व सलाम के बाद 98 केक काटे गए। आम लंगर में यहां मौजूद सभी धर्म-संप्रदाय के लोगों ने भागीदारी दी। वहीं आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button