छत्तीसगढ़

एचआईवी एक्ट पर कार्यशाला हुई आयोजित

दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला एडस् नियंत्रण नोडल डॉ अनिल शुक्ला के मार्ग दर्शन में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागृह में एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला द्वारा बताया गया एचआईवी संकणित व्यक्तियों के साथ भेदभाव को रोकने एवं एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके अधिकारों की जानकारी एवं लोकपाल के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जा सकता है।

विषय पर जानकारी दी। एचआईवी एवं एड्स एक्ट 2017 अधिनियम एवं लोकपाल के माध्यम से किस प्रकार एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अपनी शिकायत किस प्रकार संबंधित अधिकारी तक पहुंचा सकता है, और किस प्रकार कानून का लाभ उठा सकते है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सभी आईसीटीसी, एआरटी, एसटीआई एवं अहना कार्यक्रम लक्ष्यगत हस्तशिल्प कार्यक्रम लिंगवर्कर स्कीम कार्यक्रम के परामर्श दाता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button