छत्तीसगढ़

कृषि महाविद्यालय में राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की संभावनाओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी॥

कृषि महाविद्यालय में राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की संभावनाओं पर राष्ट्रीय संगोष्ठी॥

 

 

बिलासपुर- बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के सभागार में 14 मार्च को सवेरे 11 बजे से ‘‘छत्तीसगढ़ राज्य में मसाला एवं सुगंधित फसलों की क्षमता एवं संभावनाएं’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. आर.के.एस. तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीबीटी-आईएलएस सलाहकार डॉ. मोहम्मद असलम, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल के सदस्य आनंद मिश्रा एवं सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय केरल के उप निदेशक बाबूलाल मीणा शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button