वैशालीनगर सियान सदन स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह

भिलाई । अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में सियान सदन वैशालीनगर वार्ड 15 में सम्मान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक सियान सदन के अध्यक्ष तरसेमलाल मेहरा, उपाध्यक्ष रतन लाल गोयल, महासचिव राजपाल सिंह, सचिव शारदा प्रसाद पाटकर, कोषाध्यक्ष दिनेश मिश्रा के साथ पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। संचालक शारदा प्रसाद पाटकर ने अपने अध्यक्ष अतिथियों से आग्रह किया कि मंच पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली देने आग्रह किया। इसके पश्चात स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष तरसेम लाल मेहरा से आग्रह किया। इस पर तरसेम लाल मेहरा ने सियान सदन के अध्यक्ष सहित मौजूदा सदस्यों की संख्या को और बढ़ाने प्रयास करने की बात सहित जगह अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्योंकि सियान सदन के आसपास भूमि न होने पर सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि सियान सदन बिल्डिंग के प्रथम तल निर्माण जरूरी बताते हुए कहा कि भवन बिल्डिंग के प्रथम तल निर्माण वास्ते महापौर भिलाई के पास आवेदन कर निवेदन की बात कही। इस पर मुख्य अतिथि परमजीत सिंह लाडी जोन 2 के प्रभारी और वार्ड 15 के पार्षद ने यह कहा कि चूंकि सियान सदन हमारे वार्ड में स्थापित है अत: हमारा भी जवाबदारी है कि आपकी मांग पर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भिलाई नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सामाजिक और आध्यात्मिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखले ने गृह नगर पोरबंदर गांधी जी के घर के पास पड़ोसी की मृत्यु पर शिक्षा प्रदान करते हुए कहा कि मृत्यु व्यक्ति के सभी अंग है जो काम नहीं कर रहें है। इसमें जो आत्मा थी वह देश के प्रत्येक नागरिकों में विद्यमान है। चाहे वह किसी भी जाति, धर्म को मानता हो अत: जाति धर्म से परे हटकर मानव सेवा ही मोहनचंद करम गांधी आपका धर्म होगा। महात्मा गांधी का अलंकार साहित्यकार जीवन शास्त्री ने 1915 में कार्यक्रम में संबोधन किया। उपरांत राष्ट्र कवि गुरूवर रविन्द्रनाथ टैगोर ने बापू जी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबोधित किया जिसके बाद भारत की जनता ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से स्वीकार किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि मित्रों महात्मा गांधी एक बहुत बड़े बैरिस्टर थे। चाहते तो कमाई कर कार, बंगला, भौतिक सुख सुविधा प्राप्त कर सकते थे। लेकिन देश की जनता की सेवा अपना धर्म मानते हुए राष्ट्र के नाम ही अपना शहादत दे दिया। इस अवसर पर भिलाई ज्येष्ट नागरिक मंच के उपाध्यक्ष रतन लाल गोयल ने कहा कि दुर्ग जिला और संभाग में व्याप्त सभी सियान सदन अपना स्थापना दिवस मना रहें है। सभी जगह से एक ही मांग आ रही ह कि सदस्यों की पेंशन योजना जो बीपीएल कार्डधारियों पर ही अटकी हुई। अत: सब अपने अपने सियान सदन से प्रस्ताव लाकर हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी सुभांकर विश्वास के माध्यम से राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील की जाए वहीं सभी सियान सदन के साथी अपने -अपने क्षेत्र के विधायकों से निवेदन कर छत्तीसगढ़ के सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी विधायकों के माध्यम से मांग पत्र देवें।
अपने कार्यक्रम में सभी सियान सदन अध्यक्ष अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। कोहका सियान सदन के अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू साथियों सहित, ग्राम कुरूद सियान सदन अध्यक्ष गरिब दास साहू साथियों सहित, हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष सत्यनारायण अप्पारी, नरहरि शर्मा सचिव के साथ साथियों सहित, राधिकानगर अध्यक्ष सुधाकर राव फूलमाली, सचिव बीएस सहगल के साथ साथियों सहित, कैलाशनगर जगदीशराम साहू साथियों सहित, कृष्णानगर बाबूलाल साहू साथियों सहित, प्रियदर्शनी परिसर नर्मदा प्रसाद मिश्रा साथियों सहित, शांतिनगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, सचिव जेपी शुक्ला, वैशालीनगर कन्या स्कूल विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश लिमेश ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।