छत्तीसगढ़

बार एवं रॉड मिल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

भिलाई। बार एवं रॉड मिल में सिक्योर भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम मुकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बडी संख्या में महिला कार्मिक उपस्थित थे।

श्री मुकेश गुप्ता ने अपने सारगर्भित संबोधन में महिलाओं की वर्तमान परिदृश्य में उत्कृष्ट स्थिति का वर्णन किया। सभी क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोडऩे के लिए महिलाओं को सराहा। वहीं आशीष ठाकुर ने विभाग में महिला कार्मिकों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को रेखांकित किया।

मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी महिला कार्मिकों को स्मृति चिन्ह के रूप में एक उपहार विभाग की तरफ से भेंट किया। इस कार्यक्रम में विभाग द्वारा ऑक्युपेशनल हेल्थ सेंटर से  सुभाश्री प्रधान को विशेष रूप से महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा की कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया था।

शुभाश्री प्रधान ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिलाओं के हेल्थ हाइजीन एवं सुरक्षा हेतु एक वृहद प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम के अंत में विभागीय सुरक्षा अधिकारी शकील अहमद खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Related Articles

Back to top button