ऑनलाइन के माध्यम से एयरगन खरीदी कर होली के दौरान गांव में हों हुड़दंग कर गांव का माहौल खराब करने की संभावना व गंभीर अपराध को रोकने आरोपी के विरूद्ध बेमेतरा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
ऑनलाइन के माध्यम से एयरगन खरीदी कर होली के दौरान गांव में हों हुड़दंग कर गांव का माहौल खराब करने की संभावना व गंभीर अपराध को रोकने आरोपी के विरूद्ध बेमेतरा पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ….
————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/ नवागढ़/नांदघाट दाढ़ी/ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार होली त्यौहार में किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से घटना करने में प्रयुक्त साधनों की खरीदी करने के संबंध में निगाह रखी जा रही हैं इसी दौरान सूचना मिली की थाना दाढ़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव कला का एक युवक ऑनलाइन के माध्यम से खरीद कर कोई घातक समान रखा है जिसे लोगो को दिखा कर डरा रहा है कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है की सूचना पर मौके में पहुंचकर तस्दीक करने पर मौके में चिड़िया मरने वाला एयरगन रखा हुआ था और गांव में हो हुडदंग कर गांव का माहौल खराब कर रहा था कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, इस कारण उसके विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को ऑनलाइन के माध्यम से खरीदी कर घातक समान मगाने वाले लोगो पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया है।
आरोपी सुमित ध्रुव पिता मदन ध्रुव उम्र 22 साल साकिन नवा गांव कला थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ नवागढ़ नांदघाट बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395,9343442562