Crimeअपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली के हुड़दंग के बीच दो गुटों में खूनी संघर्ष में युवक की हत्याे

भिलाई के खुर्सीपार में आज होली खेलने के दौरान दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक की हत्याु हो गई ,

भिलाई / मामला  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आज होली के हुड़दंग के बीच दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के बीच विवाद में एक युवक की गला काटकर हत्‍या कर दी गई । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्‍या की वजह की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मामला दोपहर तक़रीबन 1 बजे का है, खुर्सीपार थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के शव को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में लाने के बाद परिजनों के द्वारा यहां भारी हंगामा किये जाने की बात भी सामने आ रही है । मौके पर पहुचे सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने परिजनों को कराया । वहीं परिजनों का आरोप है कि जब वो लोग  खुर्सीपार थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुचे तो वहां मौजूद तीन पुलिस कर्मियों ने उनको यह कहते हुए भगा दिया गया है कि आप अस्पताल में जाइए ।

मिली जानकारी के अनुसार आज 8 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे पुराने विवाद को लेकर सेवक राम निषाद उम्र 38 वर्ष निवासी राजीव नगर खुर्सीपार ने होली के अवसर पर गुलाल लगाने के बहाने शुभम राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी मोची मोहल्ला जोन 2 खुर्सीपार को कटर से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।

जब परिजन खुर्सीपार थाने में अपराध दर्ज कराने पहुंचे तो थाने में मौजूद सिपाहियों ने परिजनों को यह कहते हुए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया गया कि हम अपराध दर्ज नहीं कर सकते। मृतक के परिजनों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री सुपेला में काफी हंगामा किया जाने लगा। सूचना मिलते ही पहुंचे सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने लोगों को शांत करवाया।

Related Articles

Back to top button