छत्तीसगढ़

राज्य के भूपेश बघेल के बजट का भाजपाईयों की प्रतिक्रिया

भूपेश बघेल का बजट चुनावी लॉलीपॉप – दयालदास बघेल

राज्य के भूपेश बघेल के बजट का भाजपाईयों की प्रतिक्रिया

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/ नवागढ़ /नांदघाट/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कैबिनेट बैठक के बाद अपने कार्यकाल का अंतिम बजट का घोषणा किया जिसका भाजपाईयों ने निराशापूर्ण बताया जिसपर चर्चा के दौरान नवागढ़ से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने राज्य सरकार पर वार करते हुए कहा कि यह बजट पूर्ण रूप से चुनावी बजट है भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ के जनता को ठगने का चुनावी षडयंत्र है लुभावना आकर्षक एवं झूठा घोषणा पत्र हैं य़ह पुर्णतः चुनावी लॉलीपॉप है राज्य के भूपेश सरकार के द्वारा 4 साल से अपने वादों को पूरा न कर घोषणा न कर अंतिम साल अपने कार्यकाल के अंतिम 07 माह के लिए य़ह बजट ला रहें है इसमें न पूर्ण शराबबंदी का जिक्र है न चुनावी घोषणा के अनुसार 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से आज 4 साल के हिसाब से प्रत्येक बेरोजगार युवाओं का 1 लाख 20 हज़ार रुपये कर्जदार है उसको न देकर लुभावना घोषणापत्र बनाकर छत्तीसगढ़ के जनता को लॉलीपॉप देने का कोशिश कर रहीं है तो उनको ज्ञात होना चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता इतनी बेवक़ूफ़ नहीं है कि उनके षडयंत्र को न समझ सकें

जिसपर भाजपा नेता व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पुर्णतः लुभावना व झूठा बजट है पहले 4 साल तक लोगों को सजा दो फिर आखिरी के 07-08 महीने लोगों को मरहम लगाओ इस तरह का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बनाया गया है इसमें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को झलने का काम किया गया है 4 साल से 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता न देकर अंतिम वर्ष बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा कर 04 साल का 2500 रुपये प्रतिमाह के अनुसार 1 लाख 20 हज़ार प्रत्येक बेरोजगार युवाओं का कर्ज को भुलाने का दोगला प्रयास किया गया है

जिसपर भाजपा के जिला महामंत्री टार्जन साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पुर्णतः भूपेश बघेल का धोखेबाज बजट है इसमें कॉंग्रेस के 04 साल पहले के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का वादा था जिसको प्रत्येक कर्मचारी आश लगाकर देख रहें थें पर ऐसा नहीं किया गया लोगों को झलने और ठगने का प्रयास किया गया हैं

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पुर्णतः जनता को ठगने वाला बजट है लोगों को झला गया है इसमें न पूर्ण शराबबंदी की बात किया गया है न प्रदेश के लाखों बेरोज़गार युवाओं के लिए रोजगार का कोई विशेष ध्यान दिया गया है कॉंग्रेस चुनाव को लेकर इतनी मगरूर हो गई है कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,गरवा,घूरवा,बारी को और रोका-छेका को पूरी तरह भूल गई हैं

भाजपा नेता विवेक शुक्ला ने इस पर अपना प्रतिक्रिया देता हुए कहा कि चुनावी साल में सिर्फ 250 करोड़ रूपए से 10 लाख युवाओं को यह सरकार कौन से “एक महीने” का बेरोजगारी भत्ता देना चाहती है. क्योंकि प्रदेश में 19 लाख पंजीकृत युवा हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात रखी थी. जिसके लिए प्रतिवर्ष 3000 करोड़ रूपये खर्च होने हैं, और आज के बजट में 2 वर्षों के लिए केवल 250 करोड़ रुपये ही निर्धारित किये गये हैं, जिससे केवल 1 माह तक ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है. इस सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 4 साल तो ठगा ही था, जाते-जाते भी उनके साथ इतना बड़ा धोखा किया है

भाजपा नेता व ग्राम बेतर के सरपंच तानसेन पटेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पूर्ण रूप से झूठा विकास विहीन,दिशा विहीन व चुनाव घोषणा पत्र की तरह पूर्ण रूप से झूठा व लोगों को लुभाने वाला बजट है पर छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है

 

भाजपा नेता व ग्राम परसदा के सरपंच राजेश साहू ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पुर्णतः लोगों को ठगने वाला बजट है पिछले साल गिधवा पक्षी विहार के लिए कईयों घोषणाएं किया गया था पर वह काग़ज़ों में सीमित है कोई विकास नहीं है और इस साल भी कोई विशेष घोषणाएं नहीं है

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395,9343442562

Related Articles

Back to top button