निगम ने SECL को भेजा नोटिस॥ 7 दिन के भीतर मांगा जवाब॥
निगम ने SECL को भेजा नोटिस॥ 7 दिन के भीतर मांगा जवाब॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर/ निगम आयुक्त के आदेश पर शहर और ग्रामीण इलाकों में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है, वही सूत्र बताते है की बसंत विहार स्थित एसईसीएल के मुख्य कार्यालय के साथ ही अन्य स्थानों में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया गया है, जिसे देखते हुए निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने एसईसीएल को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा विहार कॉलोनी,
साउथ ईस्टन कोल्ड फिल्ड SECL मुख्य कार्यालय, और बंसत विहार के साथ ही अन्य स्थानों में बिना अनुमति के निर्माण किए गए है, जिस पर एसईसीएल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है. की एसईसीएल द्वारा कब-कब निर्माण कार्य किया गया है और किस विभाग से स्वीकृति प्राप्त की गई हैं॥
एसईसीएल को नगर पालिक निगम बिलासपुर में स्वीकृत दस्तावेजों के साथ 7 दिन के अंदर जमा करने कहा गया है।