होली त्यौहार के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग– होली से पहले मुस्तैद हुई पुलिस, बदमाशो पर रखेगी नजर, जबरन रंग डाला, छिटाकशी व हंगामा किया तो खैर नही

होली त्यौहार के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग– होली से पहले मुस्तैद हुई पुलिस, बदमाशो पर रखेगी नजर, जबरन रंग डाला, छिटाकशी व हंगामा किया तो खैर नही
————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़/बेमेतरा/ आज दिनांक 07.03.2023 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में बेमेतरा शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं स्थानों व मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में एएसपी के साथ उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक कमलनारायण शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा अंबर सिंह भारद्वाज एवं 10 से अधिक पुलिस गाडियां एवं 60 से अधिक पुलिस जवान सम्मिलित रहे।
एएसपी बेमेतरा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम बेमेतरा से पुराना बस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक, बिजली आफिस, पांडे तालाब, तहसील चौक, पिर्यस चौक, बजारपारा, दुर्गा मंदिर चौक, सिंघैरी सितला, प्रताप चौक, बस स्टैण्ड, नवागढ तिराहा होते हुये कोबिया तिराहा, मोहभठ्ठा तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग किया गया। तथा समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया गया।
बेमेतरा शहर में बाजारपारा, पुराना बस स्टैण्ड, प्रताप चौक, नया बस स्टैण्ड नवागढ तिराहा, रेस्ट हाउस चौक, मोहभट्ठा बिजली आफिस के पास, पांडे तालाब, कोबिया तिराहा, दुर्गा मंदिर चौक, शीतला मंदिर, गस्ती चौक, सिंघौरी चौक कुल 12 फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग डियुटी लगाई गई है एवं समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग पाट्री डियुटी लगाई गई है। जिनके द्वारा लगातार अपने – अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग की जावेगी।
बेमेतरा पुलिस ने होली से पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी शुरू कर दी है होलीका दहन से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था में बडी संख्या में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किये जायेगें। पेट्रोलिंग पार्टिया भी गश्त में लगी है शहर में तगडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच होलिका दहन किया जायेगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा जवानो के साथ वाहनों की जांच शुरू कर दी है पुलिस इस बार सख्ती के साथ होली में हुडदंगियो पर कार्यवाही कर रही है होलिका दहन के दौरान शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सामान्य हार्न की बजाय भद्दी व डरावनी हार्न लगाने वाले, डरावनी नकाब लगाकर घुमने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, तीन सवारी व सडकों पर फरार्टे भरने वालों पर पुलिस की नजर है, बेमेतरा पुलिस जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395,9343442562