जांजगीर

बलौदाबाजार जिले मे मंडल सदस्य की टीम ने परीक्षा केन्द्रो का किया सतत निरीक्षण

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा संचालित करने के लिए कसडोल विकासखण्ड में 26 केन्द्र बनाये गए है छत्तीसगढ माध्यमिक बोर्ड के सदस्य जी पी चौरसिया ने बलौदाबाजार विख के विभिन्न केन्द्रो मे औचक निरिक्षण किया बलौदाबाजार विख मे 10वी में 3448 एवम 12 वी में 2994 स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे है । उड़नदस्ता की टीम ने कटगी, पीसीद, बलौदा, गिधौरी स्कूल में धावा बोला परन्तु नकल का एक भी प्रकरण नही मिला,परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई।
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जीपी चौरसिया ने कसडोल विकासखण्ड मे बारहवी के कृषि के विज्ञान के तत्व एवम कामर्स के व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा मे गिधौरी टुण्ड्रा बलौदा कटगी सेल पिसीद कसडोल असनींद सेंटरो का दौरा किया। इनके व्दारा परीक्षा केन्द्रो मे संचालित हो रहे परीक्षा के व्यवस्था का मौके पर निरिक्षण किया। जहां सेल व पिसीद सेंटरो मे वही के विषय शिक्षको की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रो मे लगाई गई थी जिस पर मंडल सदस्य जीपी चौरसिया के द्वारा गहरी नाराजगी जताते हुए , विषय शिक्षको को बदला गया। वही टुण्ड्रा हायर सेकण्ड्री के बच्चो को मिडिल स्कूल टुण्ड्रा मे बैठाया जाना पाया गया जिस पर केंद्र अध्यक्ष को समझाईस देते हुए अन्य रूम में परीक्षा संचालित कराने का निर्देश दिया गया। सेल-और टुंड्रा में एक-एक स्टूडेंट अनुपस्थिति पाए गए। उड़नदस्ता दल में माध्यमिक शिक्षा मंडल सदस्य जीपी चौरसिया के साथ अनुभव तिवारी और दीपक थवाईत साथ रहे।

Related Articles

Back to top button