छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समाजसेवी जी सुरेश बॉबे ने किया सिल्क महोत्सव 2023 का शुभारंभ

भिलाई। जुनवानी रोड में सूर्या माल के सामने स्थित पहली बार शिल्क महोत्सव हैण्डलूम हैण्डीक्राफ्ट 2023 का भव्य शुभारंभ समाजसेवी जी. सुरेश बॉबे के हाथों सम्पन्न हुआ। उनके साथ एन एन मिश्रा, रईस भाई, मुकेश वर्मा,  एल्डरमेन अनूप डे, व मेला संचालक मिन्टू सिंह, मौजूद थे। श्री बॉबे ने पूरे मेला में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया एवं देश के अलग अलग राज्यों से आये आर्टिजियन के द्वारा उत्पादों की उन्होंने सराहना की।

यहा पर 65सेअधिक स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें जम्मू की साड़ी, सहारनपूर का फर्नीचर, भदोही का हैण्डमेड कालीन, बनारसी साड़ी,  गुजरात के लेडिज हैण्डबेग, राजस्थान की कोटा साड़ी,  भागलपुर की सिल्क साड़ी, ईरानी कारपेट, जम्मू ले लेकर काश्मीर तक के स्टाल इस मेला में लगा हुआ है। इस तरह का मेला इस खुले स्थान पर पहली बार लगा है जो ग्राहकों को पहली बार लुभा रहा है। मेला दोपहर से रात 10 बजे तक लोगों के लिए खुला हुआ है।

Related Articles

Back to top button