अभी से शहर में होली का माहौल शुरू, युवाओ, वर्ग के लोगों ने शुरू किया होली खेलना विधायक देेवेन्द्र यादव और सांसद सरोज के कार्यक्रम मेें थिरकने के साथ ही जमकर खेले फूलों की होली

भिलाई। अभी होली में चार दिन शेष बचा है और शहर में अभी से होली का माहौल शुरू हो गया है। एक ओर जहां स्कूल कॉलेजों के छात्र जगह जगह आपस में होली खेलना शुरू कर दिये हैं। वही शहर के दो प्रमुख राजनीति दलों के नेताओं ने होली मिलन का कार्यक्रम करवाया जिसमें इन नेताओं के समर्थकों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने जमकर फूलों की होली खेले और माँदर व नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके।
इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने आज अपने सेक्टर 5 स्थित कार्यालय के बाहर होली मिलन कार्यक्रम कराया। इसमें लालू महाराज रायपुर वाले की टीम ने देवा हो देवा तुमसे बढकर कौन सहित भक्तिमय गीतों से कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में कृष्ण राधा बनकर बड़ी संख्या में महिलाएं व देवेन्द्र की माता ने भी इस फागपर थिरके। वही देवेन्द्र यादव भी अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए इस होली के डांस में शामिल हुए। अपने संक्षिप्त संबोधन में देवेन्द्र यादव ने कहा कि भारत देश सभी धर्मप्रेमियों का देश है, यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग इस इस्पात नगरी में एक साथ रहते हैँ। होली का ये त्यौहार प्रेम भाव सिखाता है कि आपस में सभी के मन को बांधने का काम करता है। आज हमारे इस होली मिलन के कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग आये और सभी ने भाईचारे का परिचय दिया।
यही प्रेमभाव व सदभाव भिलाई की प्रगति के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। देवेन्द्र यादव के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा समर्थकों के साथ-साथ बुुजुर्गऔर महिलाएं भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। देवेन्द्र यादव ने सभी का अभिवादन हाथ जोड़कर किया और साथ ही बुजुर्ग लोगों का पैर छूकर उनका अभिवादन करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली।
इस दौरान फोटो खिंचवाने और उसे लेने के लिए होड़ मची हुई थी। श्री यादव ने कहा कि मेरे फेसबुक के देवेन्द्र यादव आफिसियल पेज से आप निकाल सकते हैं। वहीं बड़ी संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के तमाम समर्थकों एवं जिलाध्यक्षों ने आये हुए सभी लोगों को सम्मान पूर्वक बिठाकर उनको भोग प्रसाद कराया। यह भोग प्रसाद का कार्य प्रात: 11 बजे से लेकर देर शाम तक चलते रहा। देवेन्द्र ने अपने यहां फूलों की होली लोगों के साथ खेली।
सर्वप्रथम इसकी शुरूआत रोहण अग्रवाल (लालू) के साथ आये समाज प्रमुखों के साथ फूलों से देवेन्द्र का अभिवादन किया। उसके बाद देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर फूलों की होली जमकर खेले। देवेन्द्र यादव के इस कार्यक्रम में महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेन्द्र यादव, सभापति बंटी गिरवर साहू,पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अफरोज खान, एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, अभिष्ेाक मिश्रा, वार्ड 11 के छाया पार्षद शमशेर सिद्दिकी, आमिर सिद्दिकी, अमित उपाध्याय, विभोर, सुमीत पवार, सुमित सिंह, पूर्व पार्षद रफीक, सौरभ दत्ता, गौरव श्रीवास्त, पलाश लिमेश, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह, अतुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौबे, राजेन्द्र साहू, तपन सरकार सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस व समर्थक शामिल हुए।
सांसद सरोज के रंगोत्सव कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर जमकर थिरके समर्थक
पुलिस के विभाग के अफसरों सहित भाजपाईयों ने दी होली की बधाई
भिलाई। होटल चौहान एम्पीरियम में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फिल्मी गानों की धुन पर छॉलीवुड एक्ट्रेस उषा विश्वकर्मा सहित सांसद समर्थक व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जहां जमक डांस किये वहीं इस जमकर गुलाब के फूलों की होली खेले और कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाये। संासद के इस कार्यक्रम में जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की वहीं दुर्ग जिले के पुलिस विभाग के डीएसपी से लेकर टीआई तक इस रंगोत्सव कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगोंं में संजय रूंगटा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय, पूर्व महापौर दुर्ग चन्द्रिका चन्द्राकर, पूर्व दुर्ग जिला भाजपाध्यक्ष उषा टावरी, भाजयुमों नेता अतुल पर्वत, प्रभुनाथ मिश्रा, रामयादव, डॉ. रतन तिवारी, चेम्बर्स ऑफ कामर्सस के अजय भसीन, अर्जुन सचदेव, शंकर सचदेव, कैट के मोहम्मद अली हिरानी, डॉ. संतोष राय, डॉ. राजीव पाल, के के झा, संजय खण्डेलवाल, विनय खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, शरद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, पूर्व सभापति दुर्ग निगम दिनेश देवांगन,पूर्व एल्डरमेन भिलाई निगम विनोद पाण्डेय, प्रताप सिंह, संतोष श्रीरांगे, अवधेश चौहान, सुभाष शर्मा, ब्रिजेन्द्र सिंह, टीपी सिंह, मार्कण्डेय दुबे एवं पुलिस विभाग से शिल्पा साहू, टीआइ मोनिका पाण्डेय, सी. तिर्कि, संगीता सिंह सहित कई समाज के लोग इस रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और सांसद सरोज पाण्डेय, भाजपा नेता राकेश पाण्डेय सहित एक दूसरे को होली की बधाई दी और जमकर डांस किये।