सांसद अरुण साव का प्रयासल्ट॥ रेल मंत्रालय ने दिया छत्तीसगढ़ को एक और सौगात॥ प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों में होगा ठहराव॥
सांसद अरुण साव का प्रयासल्ट॥ रेल मंत्रालय ने दिया छत्तीसगढ़ को एक और सौगात॥ प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों में होगा ठहराव॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को एक और सौगात मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों में ठहराव के लिए को चुना है।
भाजपा द्वारा कई वर्षों से किए जा रहे प्रयासों ने आज रंग लाया।
रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न रेलगाडियों के अकलतरा, गोईलकेरा, बुरहर, अनुपपुर, बिल्हा, घुटकु, करगी रोड, खोदरी, में ठहराव को मिली स्वीकृति। संबंधित स्टेशनों पर नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हसदेव एक्सप्रेस ट्रेनों का शीघ्र होगा ठहराव। इससे प्रदेश वासियों को इसका लाभ होगा तथा उनके आवागमन में सुविधा होगी। इसकी मांग प्रदेश वासी लंबे समय से कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्र की सरकार बिना भेदभाव के छत्तीसगढ़ के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस देकर छत्तीसगढ़ के विकास को गति प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए रंग छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ प्रदेश की जनता ले रही है।