छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजनीति के दो दिग्गज आज करा रहे हैं होली मिलन सेक्टर पांच में विधायक देवेन्द्र यादव तो होटल एम्पीरियम में सांसद सरोज पाण्डेय का है आयोजन

भिलाई। रंगो का त्यौहार होली के पूर्व संध्या पर कांग्रेस एवं भाजपा के राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने ही मतदाताओं शुभचिंतकों समर्थकों व जनमानस के लिए होली त्यौहार पर महाभोग व प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां एक ओर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय रंगोत्सव होली की बयार फागुन की थाप पर होटल चौहान एम्पीरियन रिसार्ट होटल में कल 05 मार्च को 2 से 4 के बीच आयोजित किया गया है।

वही दूसरी ओर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने भी सेक्टर 5 स्थित अपने कार्यालय के पास सुबह 11 से शाम 7 बजे तक विशेष होली समारोह के तहत पूजा एवं महाभोग का आयोजन रखा है। जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक एवं युवा साथी शामिल होंगे।

यहां ये बताना भी लाजमि होगा कि वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है वही 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है। इसलिए भी राजनेता मतदाताओं और समर्थकों को साधने का काम अभी से शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए देखा जाए तो मात्र 100 दिन ही शेष है। बाकि समय आचार संहिता एवं अन्य चीजों में बीत जायेगा। इसलिए तमाम राजनीतिक दलों के राजनेता अब अपने वोटरों समर्थकों और शुभचिंतकों को त्यौहार के माध्यम से बोले या फिर अन्य आयोजनों के माध्यम से उन्हें साधने का काम शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button