बिलासपुर

स्त्री रोग विशेषज्ञ रहतीं हैं ड्यूटी से नदारद ,काम के प्रति लापरवाही से गर्भवती मरीज परेशान,

रतनपुर – रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी ड्यूटी से नदारद रहतीं हैं। लिहाजा गर्भवती महिलाओं का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है। डाक्टर के इस रवैए से ग्रामीण बीमार महिलाओं को अपने इलाज़ के लिए भटकना पड़ रहा है।

विकासखंड कोटा की महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे राज्य सरकार द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की गई है। । चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने के कारण विभाग की फजीहत हो रही है। लेकिन इससे इस चिकित्सक को कोई फर्क नही पड़ता। खंड चिकित्सा अधिकारी के चेतावनी पत्र से इन पर कोई असर नहीं होने वाला है ।

मामला समुदायिक स्वास्थ केंद्र रतनपुर का है । पिछले दिन यहां एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित महिला इलाज कराने आई थी । 48 घंटे बीत जाने में बद भी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उनको देखना तक मुनासिब नहीं समझी । मामले के मीडिया में उजागर होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी कोटा ने लापरवाह डाक्टर को चेतावनी पत्र जारी किया गया और कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों का पालन ना कर डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ नेहुल झा शुक्रवार को भी हॉस्पिटल करीबन 10:30 बजे तक नही पहुंची। जिससे हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीज स्त्री रोग विशेषज्ञ के इंतजार में भटकती रहीं। उनके कक्ष में खाली कुर्सी को देखती रहीं। काफी देर इंतजार के बाद मैडम हॉस्पिटल पहुंची। शासन के निर्देश के अनुसार उनकी ड्यूटी सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक की होती है। गायनिक डाक्टर को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। आम जनता ने इनके कार्य में सुधार के लिए शासन से मांग की है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के इस लापरवाही से गर्भवती महिलाओं को घंटो भटकना पड़ता है। इनकी लेटलतीफी से गर्भवती महिलाओं की जांच सही समय पर नहीं हो पाती है। डाक्टर की अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही के कारण क्षेत्र की महिलाओं का भरोसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उठता ही जा रहा है।

बीएमओ ने गायनिक डाक्टर को
पत्र जारी कर चेतावनी दी है और कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने कहा गया है। सीएम ओ अपने चेतावनी पत्र में कहा है कि यदि दोबारा इस गलती की पुनरावृत्ति होगी तो उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा।

निखिलेश गुप्ता खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा।

Related Articles

Back to top button