दैनिक राशिफल

3 मार्च क्या कहते है आपके सितारे

ज्योतिष अजीत शास्त्री जी कॉन्टेक्ट नंबर 9926111322 📱

मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ)
मेष राशि वाले आमलकी एकादशी पर एक एकाक्षी नारियल को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर पूजा में चढ़ाएं. अगले दिन द्वादशी तिथि पर इसे धन स्थान पर रख दें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. धन की समस्या खत्म होती है.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
सिंह राशि वालों के लिए आमलकी एकादशी के दिन घर में आंवले का वृक्ष लगाना उत्तम फलदायी होगा. ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में बरकत होगी. धन-संपत्ति प्राप्त होने के नए-नए अवसर मिलते है.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
मिथुन राशि वाले जातक आमलकी एकादशी पर आंवले के पेड़ को जल से सीचें और इसपर 7 बार परिक्रमा कर कच्चे सूत में हल्दी लगाकर पेड़ पर लपेटें. मान्यता है ये उपाय नौकरी में उन्नति का राह आसान बनाता है.

कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
कर्क राशि वालों के वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की कमी है तो आमलकी एकादशी पर आंवले के जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इस दौरान ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार जाप करें. इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव खत्म होगा.

 
सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)
अगर आपके काम में बाधा आ रही है तो आमलकी एकादशी पर सिंह राशि वाले श्रीहरि विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं, आंवले का फल अर्पित करें और फिर स्वंय वैष्णव तिलक लगाएं और आंवले को अपने पास रखकर शुभ कार्य के लिए निकलें. मान्यता है इससे बिना रुकावट के कार्य पूरे होंगे.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)
बीमारियों से छुटकारा पाने के लए कन्या राशि वाले आमलकी एकादशी आंवले का उबटन लगाएं और फिर आंवले को पानी में डालकर स्नान करें. कहते हैं ये उपाय गंभीर रोग भी खत्म कर देता है.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
व्यापार में मेहनत के बाद भी मुनाफा नहीं हो रहा, बिजनेस घाटे में जा रहा है तो आमलकी एकादशी पर तुला राशि के लोग 108 आंवले के फल का दान करें. ऐसा करने से व्यवसाय फलीभूत होगा.

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)
शत्रु आए दिन परेशान कर रहा है तो और मानसिक तनाव से ग्रसित है तो वृश्चिक राशि वालों को आमलकी एकादशी पर शत्रु नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए – नृसिंहाय वीद्यहे,बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही प्रचोदयात. ये उपाय दुश्मन की हर चाल की काट है.

 
धनु (Sagittarius) | (Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
धनु राशि वाले आमलकी एकादशी पर 21 पीले फूलों से श्रीहरि की पूजा करें. ये उपाय छात्रों को करियर में सफलता दिलाएगा.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)
आमलकी एकादशी व्रत को रखने से एक हजार गौदान के फल के बराबर पुण्‍य मिलता है. मकर राशि वाले इस दिन व्रत कर आंवले के वृक्ष की पूजा करें. इससे पैसों की तंगी दूर होगी.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
आमलकी एकादशी पर कुंभ राशि वाले मोक्ष प्राप्ति के लिए केसर मिश्रित जल से लक्ष्मीनारायण का अभिषेक करें. फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि)
मीन राशि वाले आमलकी एकादशी पर हल्दी की 21 गांठ श्रीहरि को चढ़ाएं और फिर इसे अपने घर की मुख्य द्वार पर पीले कपड़े में बाधकर लटका दें. इससे बुरी शक्तियों का नाश होगा और घर में सुख शांति रहेगी.

Related Articles

Back to top button