छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सुपेला पुलिस ने बाईक चोर गिरोह को पकड़कर किया चोरी के पांच मोटरसायकल जब्त अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी,करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिये जेल

भिलाई । सुपेला पुलिस ने बाईक चोर गिरोह को पकड़कर उनके पास से चोरी के पांच मोटरसायकल जब्त की है। अलग अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिक है। पुलिस ने इन सभी पर कार्यवाही करते हुए उनको जेल में दाखिल कर दिया।

‘रूबरूÓ कार्यक्रम के तहत थाना सुपेला क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे का सुपेला पुलिस द्वारा अवलोकन किया गया। संदेहियो के गतिविधियों पर निगाह रखकर चिन्हांकित कर आरोपी नीलकमल वर्मा से पुछताछ की गई। संदेही चोरी करने से इंकार करता रहा। जब उसको सीसीटीव्ही फुटेज की जानकारी होने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए अपने 02 नाबालिक साथियों के साथ 05 मोटर सायकल अलग-अलग स्थानो से चोरी करना बताया तथा चोरी की मोटर सायकल को पुलिस को जप्त कराया।

प्रार्थी घनश्याम शाह की मोटर सायकल शराब दुकान सुपेला से,अमरजीत की मोटर सायकल लक्ष्मी नगर मार्केट से, मोहम्मद अजहर कुरैशी की मोटर सायकल नूर मस्जिद के सामने से, नदीम खान की मोटर सायकल फरीद नगर से तथा  जोगेश वर्मा की मोटर सायकल शंकराचार्य अस्पताल से चोरी गया था। जिसे सुपेला पुलिस द्वारा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी एवं नाबालिक अपचारी बालको को विधिवत् गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा। जप्त संपत्ति 05 नग मोटर सायकल जिसकी कुल कीमत 2,10,000 रूपये है।

ये है मोटरसायकल चोरी के आरोपी
नीलकमल वर्मा पिता करण सिंह वर्मा उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर मिलन चैक के पास सुपेला एवं 02 नाबालिक है।

Related Articles

Back to top button