नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से त्रस्त व्यापारियों ने नगर बंद किया आह्वान
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से त्रस्त व्यापारियों ने नगर बंद किया आह्वान ।
नगर में विगत दिनों लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है एक ही दुकान बाबा पान मसाला में एक माह में तीन बार चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया था इसी तरह महादेव किराना स्टोर में भी चोरों ने हाथ साफ किया साथ ही अन्य विभिन्न जगहों पर भी विगत कुछ माह से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है जिस से त्रस्त व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं पर रोक लगाने व चोरो को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग हेतु ज्ञापन दिया था और यह कहा था कि अगर पुलिस 27 फरवरी तक चोरो को पकड़ने में नाकाम रहती है तो 28 फरवरी मंगलवार को नगर बंद का आह्वान किया जाएगा पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों को पकड़ने में नाकाम रहने पर आज 27 फरवरी को व्यापारियों ने नगर बंद रखने हेतु बैठक आयोजित की जिसमें सभी संघ के व्यापारियों ने एकमत से नगर बंद करने का निर्णय लिया । जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजा ठाकुर ने बताया कि कल पूरे दिन नगर बंद का आह्वान किया गया है। प्रातः 9:00 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी वह शाम 4:00 बजे पुराना बस स्टैंड स्थल पर व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा ताकि जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से प्रयास करें।