देश दुनिया

डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी विजय यादव को SIT ने किया गिरफ्तार

बीते 2 फरवरी को मुबारकपुर में दिल दहलाने वाला कांड हुआ था. मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गी फार्म में मुबारकपुर गांव के तीन युवकों को बंद कर

छपरा. मुर्गी फॉर्म में पिटाई मामले के मुख्य आरोपी विजय यादव को एसआईटी की टीम ने सिताबदियारा इलाके से गिरफ्तार किया है. सारण के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव में हुई पिटाई मामले में मुख्य आरोपी विजय यादव फरार चल रहा था. पिछले दिनों मुबारकपुर में दो लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. जबकि एक घायल है. इस मामले में अन्य आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

गौरतलब है कि बीते 2 फरवरी को मुबारकपुर में दिल दहलाने वाला कांड हुआ था. मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गी फार्म में मुबारकपुर गांव के तीन युवकों को बंद कर भयानक तरीके से पीटा गया था. इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वारदात में युवक अमितेश कुमार की छपरा में मौत हो गई थी, जबकि राहुल कुमार सिंह की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी. इस वारदात के बाद इलाके में जातीय तनाव चरम पर पहुंच गया था. एकमा और मांझी में प्रशासन ने कर्फ्यू से लगाया था और इंटरनेट को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

7 आरोपी

सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर हत्याकांड में 7 लोगों पर आरोप था. इसमें SIT ने मुखिया विजय यादव के भाई अजय यादव को सिवान जिला अंतर्गत भागड़ दियारा से 12 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब एसपी गौरव मंगला ने बताया था कि जल्दी ही सभी अभियुक्तों गिरफ्तार किया जाएगा.

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए यह सफलता पाई है. एसपी ने बताया कि विजय यादव सिताबदियारा में छिपा हुआ था. जहां से पुलिस ने उसे बीती रात गिरफ्तार किया. आज कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्याय क्लास के तहत जेल भेज दिया गया है.

मुख्य आरोपी है आरजेडी कार्यकर्ता

विजय यादव राजद का सक्रिय कार्यकर्ता है. विजय यादव की पत्नी आरती देवी मुबारकपुर पंचायत की मुखिया है. विजय यादव बतौर मुखिया प्रतिनिधि इलाके में अपना वर्चस्व रखता है.

Related Articles

Back to top button