दुर्ग पुलिस ने की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे साढे दस हजार का नशीली टेबलेट किया जब्त,
दुर्ग। पुलिस ने नशे के विरूद्ध आज फिर एक बडी कार्यवाही करते हुए साढे दस हजार रूपये कीमती एक हजार से अधिक नशीली टेबलेट को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए लगातार नशीली दवाओं के ब्रिकीकरने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में 25 फरवरी को गंजपारा दुर्ग नदी मोड़ के पास तिरेन्द्र कुमार साहू उर्फ माउस पिता गंगाराम साहू उम्र 20 साल साकिन 845 एफ बाम्बे आवास उरला थाना मोहन नगर दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 07 डिब्बे स्पारकोर- वॉन प्लस1 डिब्बे में कुल 6 पत्ता, 18 स्ट्रीप, 1 स्ट्रीप में 8 कैप्सूल, 1 पत्ते में 24 कैप्सूल कुल 7 डिब्बे में 126 स्ट्रीप कुल 1008 कैप्सूल 1कैप्सूल का वनज 550 मिलीग्राम कुल 1008 कैप्सूल का वनज 554.5 ग्राम किमती 9100 /- रू. एवं ट्रामाडोल हाईडोक्लोराईड डाईसाईक्लोमिंग एस्टेमिनोफेन कैप्सूल अंडरपा – प्रो 1 डिब्बा जिसमें कुल 6 पत्ता, 18 स्ट्रीप 1 पत्ते में 24 कैप्सूल, 1 स्ट्रीप में 8 कैप्सूल, कुल 1 डिब्बे में कुल 144 कैप्सूल 1 कैप्सूल का 550 मिलीग्राम 8 कैप्सूल का वनज 4360 मिलीग्राम 1 पत्ते का वजन 17 ग्राम 144 कैप्सूल का वजन 79.2 ग्राम किमती 1400/- रू. कुल 1152 कैप्सूल की कीमत करीब 10500 रू. को जप्त किया।
इसी प्रकार नयापारा चौक दुर्ग के पास सागर वाकोडा उर्फ भाउ पिता संतोष कुमार वाकोडा उम्र 20 साल पता सिकोला भाटा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा स्पासकोरवोन प्लस व स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से 02 पैकेट स्पासकोरवोन प्लस व 05 पैकेट स्पासट्रांस प्लस कैप्सूल कुल 07 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 18 रैपर कुल 07 पैकेट में 126 रैपर कुल 1008 नग कैप्सुल कुल 126 रैपर के साथ पुरे कैप्सुल का वजन 735 ग्राम, 840 मिलीग्राम, खाली 126 रैपर का वजन 178 ग्राम, 920 मिलीग्राम तथा केवल कैप्सुल का वजन 556 ग्राम 920 मिलीग्राम पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 165/2023व 166 / 2023, धारा 22 / 8, 27 (ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड प न्यायालय पेश किया जाता है।
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबीरी मिली की इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास बघेरा दुर्ग में सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 25 साल साकिन सिकोला भाठा दुर्ग को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक में 180 एम. एल. कुल 7.200 बल्क लीटर किमती 4400/- रू. मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 163 / 2023, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।