बिलासपुर

इंदौर में छात्र ने पेट्रोल डाल कर लगा दी थी आग, प्रिंसिपल ने पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद हारी जिंदगी की जंग

 सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल 54 वर्षीय विमुक्ता शर्मा को 20 फरवरी को एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा पेट्रोल डालकर बुरी तरह जला दिया गया था
: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी फार्मेसी कॉलेज की 54 वर्षीय प्रिंसिपल ने अपने पूर्व छात्र द्वारा जलाए जाने के पांच दिन बाद शनिवार तड़के एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल 54 वर्षीय विमुक्ता शर्मा को 20 फरवरी को एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा पेट्रोल डालकर बुरी तरह जला दिया गया था और वे तभी से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थीं। महिला प्राचार्य को जलाने वाले पूर्व छात्र को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह ने बताया था कि विमुक्ता शर्मा करीब 80 प्रतिशत जल गई थी और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती (Hospitalised) कराया गया था।

Related Articles

Back to top button