छत्तीसगढ़

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर (संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई वि०वि० बिलासपुर) में “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित किया गया। परीक्षा की तिथि एवं वाह्य परीक्षक का चयन॥ कार्यक्रम अधिकारी- दिलिप कुमार शर्मा॥

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर (संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई वि०वि० बिलासपुर) में “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित किया गया। परीक्षा की तिथि एवं वाह्य परीक्षक का चयन॥ कार्यक्रम अधिकारी- दिलिप कुमार शर्मा॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाक्टर मनोज सिन्हा की अनुमति से वाह्य परीक्षक मुकुल शर्मा कार्यक्रम अधिकारी मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलासपुर रहे। परीक्षा में डायरी जांच, फाइल जांच, लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा ली गई।
परीक्षा बारह बजे से तीन बजे तक आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य अहर्लिश पाल एवं आंतरिक परीक्षक दिलीप कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर रहे।
परीक्षा में 28 स्वयंसेवकों बी प्रमाण पत्र हेतु पात्र हुए। प्रमाण पत्र हेतु चयनित स्वयंसेवकों में लता कौशिक, पल्लवी मरकाम, तरूणा ध्रुव, गायत्री, सत्यवती, सिमरन रजक, सुधा कौशिक, सरोज मरकाम, सुजाता कोशले, प्राची कोशले, स्वाति, दिव्या यादव, मुस्कान मैत्री, जयंती ध्रुव, शारदा, सृजन भोई, दिन्नू कुमार, रूपेश काठले, आरती ध्रुव, पुरूषोत्तम मण्डावी, श्रेया साहू, शारदा श्याम, आस्था शास्त्री, सरस्वती साहू, शालिनी कौशिक, आकांक्षा लिबर्टी, आकांक्षा साहू एवं संजना कोरी ने सफलता प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button