बिलासपुर

निःशुल्क कैंसर एवं आंखों की जांच शिविर का आयोजन,माँ महामाया मंदिर प्रांगण रतनपुर में

रतनपुर- रोटरी क्लब बिलासपुर एवं संजीवनी केयर फाउंडेशन के तत्वधान में निशुल्क आँखों की जांच एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन 26 फरवरी 2023 दिन रविवार सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक माँ महामाया धर्मशाला में रखा गया है।

इस शिविर में जिले से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मुँह के छाले गांठ, गले में गांठ नासूर ना (भरने वाले घाव) स्तन में किसी प्रकार की गांठ, सूजन या कालापन, सामान्य से अधिक महवारी गर्भाशय अंडाशय की स्थिति आंखों की कमजोरी मधुमेह से संबंधित बीमारी स्तन का निःशुल्क जांच किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button