बिलासपुर

शारीरिक रुप से अक्षम दिव्यांग परिणय-सूत्र में बंधें , दी जा रही हैं बधाईयां 

बिलासपुर – विवाह भारतीय संस्कृति में सोलह संस्कारों में से एक माना जाता हैं । इसके अंतर्गत भावी वर-वधू पवित्र अग्नि के समक्ष सात फेरे और सात वचन लेकर जन्म-जन्मांतर के लिए परिणय सूत्र में आबद्ध हो जाते हैं । स्वर्णकार समाज के जन्म से दिव्यांग वर किंतु उच्च शिक्षित शासकीय चिकित्सालय में कार्यरत्त डाक्टर को एक जीवन संगिनी ने ही अपने ही स्वर्णकार समाज की कुमारी सुमन सोनी ने जीवन में साथ निभाने का वचन लेकर साथ निभाने के लिए इतिहास रच दिया , यह सर्व समाज के साथ स्वर्णकार समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात हैं । आज यह वैवाहिक कार्यक्रम दिनांक 22 फरवरी , 2023 को रेल क्लब , रेल्वे स्टेशन के पास बिलासपुर में संपन्न हुआ‌ । इस वैवाहिक समारोह में दोनों जोड़ों को सर्व समाज के लोगों की मौजूदगी में परिणय-सूत्र में बंधने पर आशिर्वाद और शुभकामना प्रदान किया गया । वैवाहिक कार्यक्रम के पूर्व विधि-विधान से पंड़ित आशीष कुमार शर्मा के मंत्रोंच्चारण से गणपति स्थापना , तोरण पूजन , हल्दी रस्म , बैंड-बाजा के साथ बारात , द्वारचार, कन्यादान , सात फेरे एवं अंत में सभी रस्मों के बाद विदाई समारोह में सबकी आंखों नम् हो गई । गौरतलब हैं कि डाक्टर दीपक सोनी की उम्र 37 वर्ष की हैं वे शासकीय चिकित्सालय , तखतपुर में सीएमओं मेडिकल आफिसर के पदस्थ हैं । डां दीपक सोनी स्वर्गीय लेखराम सोनी कुदुदण्ड निवासी , बिलासपुर के ज्येष्ठ सुपुत्र हैं । इस पूरें कार्यक्रम को डाक्टर दीपक सोनी जी पहले मंदिर में सम्पन्न करना चाह रहे
थे , किंतु उनके दोनों छोटे भाई प्रकाश और विकास सोनी जी ने परिवार-जनों और सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ करने का निश्चय किया‌ , फलस्वरुप दोनों पक्षों की सहमति और सगें-संबधियों और ईस्ट मित्रों की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ । इस संपूर्ण कार्यक्रम में डाक्टर शांति सोनी,उमेश सोनी,जय, मोहनलाल ,लक्ष्मी प्रसाद,यज्ञनारायण, गोपाल, संतोष , सुरेश , विजय, अशोक, अनिल, अरुण, रामेश्वर , इंजीनियर सत्यनारायण सोनी, ओमप्रकाश , अशोक, शशिभूषण सोनी , अधिवक्ता जनक राम, जेई अंकित कुमार, श्रीमति उषा, विनिता, उमा देवी, वर्षा , रजनी, सरस्वती, गायत्री, सुभद्रा, ममता,अधिवक्ता विजय लक्ष्मी आदि लोग सहभागी रहें । शशिभूषण सोनी ने बताया कि दोनों मूल रुप से चांपा के निवासी हैं । रेल्वे में इनके भाई की शासकीय सर्विस बिलासपुर होने के कारण रेल क्लब , बिलासपुर में वैवाहिक कार्यक्रम हुआ । इस वैवाहिक कार्यक्रम को दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से विवाह के रुप में गठजोड़ कराने और परिचय सूत्र में आबद्ध करने में केंद्रीय स्वर्णकार समाज के सचिव एवं हरिभूमि में कार्यरत रामेश्वर प्रसाद सोनी का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button