छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दीया है॥ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मोर आवस मोर अधिकार मुहिम के तहत विधानसभा स्तरीय घेराव में हुए शामिल।

कांग्रेस ने न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दीया है॥ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मोर आवस मोर अधिकार मुहिम के तहत विधानसभा स्तरीय घेराव में हुए शामिल।

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अगुवाई में मोर आवस मोर अधिकार मुहिम के तहत विधानसभा स्तरीय SDM कार्यालय का घेराव किया गया घेराव करने के पश्चात मुख्यमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। धरमलाल कौशिक ने कहा कि जनअधिकारों का संरक्षण हमारी प्राथामिकता है और मोर आवास मोर अधिकार मुहिम के माध्यम से भाजपा का हर कदम लोगों के अधिकारों का सरंक्षण करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होनें कहा कि हमेशा अपने नाकामियों का ठिकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ने वाली कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री आवास को वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख पारिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामिण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दीया है। उन्होनें कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है, इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई आज देश भर में करोड़ो लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है। परन्तु राज्य सरकार के रवैये से प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2018 में कांग्रेस कर सरकार जब सत्ता में आई, उसके बाद निरंतर चार वर्षों में केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पक्के मकान वापस लौटा दी है। उन्होनें कहा कि इन सभी बातों को आगामी विधानसभा में रखा जाएगा और कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा। उन्होनें कहा कि जनता में इस कांग्रेस सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है। जिस प्रकार से सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने व छलने का काम किया है, जितने वादें किये थे उसे भूलकर बस सत्ता के नशे में चुर हो गयी है जिसे जनता भलीभांति समझ चुकी है और इन सबका करारा जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button