ED से बेनामी संम्पति रखने वाले डरते हैं -सपन गुप्ता(प्रदेश-महामंत्री)हिन्दू युवा वाहिनी
*ED से बेनामी संम्पति रखने वाले डरते हैं -सपन गुप्ता(प्रदेश-महामंत्री)हिन्दू युवा वाहिनी*
*प्रवर्तन निर्देशालय (ED) कहीं पर भी छापामारी करती है तो पुख्ता सुराग, हर लिंक को जोड़ कर छापा मारती है|*
*भारत देश में ED अभी ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है,बेईमानी संपत्ति रखने वाले आजकल ED से भयभीत हैं|*
*छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बजरंगीं वसुलीबाज है और ED केंद्र के इशारे पर काम करती है|*
*राज्य में ED को करोड़ों रुपए छापामारी में मिल रहे है|*
*राज्य में रेत माफिया,भ्रष्टाचार व कालाबाजारी चरम पर है,इसलिए ED की छापामारी लगातार राज्य में हो रही है|*
*आप राज्य के मुखिया हो छत्तीसगढ़ प्रशासन आपके आदेश का स-अक्षर पालन करती हैं,बजरंगियों के घर छापे मरवाइए,उनके घरों में करोड़ों रुपए मिलेंगे|*
*राज्य के नंदकुमार बघेल ने भगवान श्री राम को दुष्ट कहा है,बजरंगियों से घृणा का कारण उनकी पार्टी वालों ने श्री राम को काल्पनिक बताया था सुप्रीम-कोर्ट में|*
*विश्व को भगवान श्री राम का प्रमाण दिया जा चुका है,बावजूद विधर्मी लोग श्री राम को कल्पना मानते हैं|*
*आजाद भारत में अंग्रेजो द्वारा लागू न्याय व्यवस्था आज भी लागू है,सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि श्री राम सत्य हैं|*
*राज्य के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा का कहना है हिंदू-आदिवासी अलग-अलग है,कोई उन्हें श्री राम और माता शबरी की सत्य घटना सुनाए, क्योंकि वह तो पढ़े लिखे कम है, नहीं तो मैं उन्हें,तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस की रचना भेंट करता|*
*हमारे पूजा पाठ की पद्धति पर सवाल उठाए गए है,हिंदू और आदिवासी की पूजा पद्धति भिन्न-भिन्न है,जाके कोई उन्हें बताए की हिंदू प्रकृति के उपासक है|*
*हम हिंदुओ के मन्त्रों में इतनी शक्ति है की पत्थर पर देवी या देवताओं का आह्वान कर विराजमान कराये जाते हैं,सुप्रीम कोर्ट ने भी सत्य माना है|*
*देश में हिन्दू, दलित और आदिवासियों को अलग-अलग करने का षड्यंत्र हो रहा है|*
*कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड्गे जी हैं,जो एक दलित समाज से आते हैं,उनकी माँ हिन्दू-परंपरा को मानती थी, तभी अपने पुत्र का नाम आन्ध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के नाम से रखा|*
*मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी,भला क्यों डरे कांग्रेस,अंग्रेजों कि बनाई पार्टी जो है|*
*आज भी आजाद भारत में अंग्रेजो द्वारा बनाये क़ानून लागू हैं,जिसका मूल उद्देश्य है गुलाम भारतीय नागरिकों को जल्दी न्याय न मिले|*