छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं एजेंसियों की ली बैठक

कलेक्टर-एसपी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं एजेंसियों की ली बैठक
नारायणपुर, 20 फरवरी 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त और पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जा रही सड़कों की वास्तविक स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री वसन्त ने कहा कि सभी काम समय से पूरे किए जाएं, इसके साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा लगातार की जायेगी। इसके साथ ही समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी की जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा ने कहा कि जिले के विकास के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव मदद देगी। आप सभी निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले जानकारी देवें, जिससे आप को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा सके। बैठक में सर्वप्रथम मुख्यतः लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग, पिनकुंडा नाला पुल निर्माण, पल्ली-बारसूर मार्ग निर्माण के समीक्षा के पश्चात आर.ई.एस, हाउसिंग बोर्ड, क्रेडा, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण गतिविधियों की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता श्री जे एल मानकर, सहायक अभियंता, उप अभियंता, ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button