राजनीतिक

उमेश साहू बने भाजपा मंडल अध्यक्षमाना संगठन का आभार पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ काम करने की इच्छा

धमतरी :- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक संगठनों के द्वारा संगठन स्तर पर फेरबदल किया जा रहा है ।इसी के चलते उमेश साहू जो वर्तमान में जिला सांसद प्रतिनिधि है जो उसके पहले वह सत्ता और संगठन में कई महत्वपूर्ण पद में रह करके अपने दायित्वों को निभा चुके हैं उनको गंगरेल मंडल के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी मिली हुई है ।
जिस पर उमेश साहू ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार माने हैं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव  प्रदेश महामंत्री पवन शाय  जिलाध्यक्ष शशि पवार सांसद  चुन्नीलाल साहू  विधायक  रंजना साहू  विधायक एवं पूर्व मंत्री  अजय चंद्राकर पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा  प्रदेश मंत्री रामु रोहरा  प्रितेश गांधी जी का आभार व्यक्त किये। उमेश साहू का नव नियुक्ति होने पर कई लोगों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की पूर्व अध्यक्ष प्रकाश गोलछा अभिषेक शर्मा महावीर चोपड़ा हेमराज सोनी जय हिंदुजा नरेश यादव खूब लाल ध्रुव पिंकी शिवराज शाह चंद्रकला पटेल बीथिका विश्वास ऐसे अनेक नेताओं ने उन्हें नए दायित्व की शुभकामनाएं दिए।
उमेश साहू ने अपने इस नए दायित्व के पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही

Related Articles

Back to top button