छत्तीसगढ़धर्म

कचहरी पारा में सन् 1959 से रखते आ रहे हैं दुर्गा जी

कचहरी पारा में सन् 1959 से रखते आ रहे हैं दुर्गा जी

कवर्धा सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़- कवर्धा के कचहरी पारा में  नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा 1959 से प्रतिवर्ष मातारानी दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों को विराजमान करते आ रहे हैं ।

कचहरी पारा के शिक्षक रमेश पाण्डेय ने बताया कि मातारानी की स्थापना प्रारंभिक काल में मोहल्ले के युवा-बुजुर्गों तथा बच्चों के सहयोग से मूर्तिकार श्री सालिग राम देवांगन द्वारा बनाया जाता रहा, जो उनके अस्वस्थ होने के समय तक अनवरत जारी रहा। तत्पश्चात गजानन कुंभकार द्वारा प्रतिवर्ष मातारानी की मूर्ति बनाने का काम जारी है। दोनों मूर्तिकार कवर्धा नगर के सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं।

प्रारंभिक काल के बच्चे आज बुजुर्ग हो गये हैं जिनमें आत्मानन्द उपाध्याय  द्वारका सोनी, राधेश्याम सोनी, महानंद उपाध्याय, हरिलाल विश्वकर्मा आदि समिति के संरक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं। 

दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 61वें(2019) वर्ष ” माँ आदिशक्ति” की स्थापना किया गया है। यहां प्रारंभिक काल से आजतक स्थापना से विसर्जन तक माता की सेवा शास्त्रोक्त विधि से किया जाता है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button