छत्तीसगढ़

अरसनारा में किया गया स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ

दुर्ग / अरसनारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के स्कूल में आज स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया, जिसका शुभारम्भ पंचायत सरपंच तोसन साहू ने फीता काटकर किया, स्मार्ट क्लास को लेकर स्कूल के शिक्षक व बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, इस लोकार्पण के अवसर पर सरपंच तोसेन साहू ने कहा कि स्मार्ट क्लास से अब बच्चों को और अच्छे से पड़ने का अनुभव होगा और आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के लिए ये स्मार्ट क्लास मिल का पत्थर साबित होगा, और आने वाले समय में गाव के स्कूल में और भी स्मार्ट क्लास खोलने की योजना है |


स्मार्ट क्लास के लोकार्पण के साथ साथ ग्राम पंचायत में दो दिवसीय रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का भी पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया, मंत्री गुरु रूद्र कुमार के प्रतिनिधि खनिज न्यास के दुर्ग जिला अध्यक्ष विनय दिवेदी, धमधा मंडल अध्यक्ष रज्जाक खान व पूर्व दुर्ग जनपद पन्नालाल यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों ही वर्ग भाग ले रहे है, इस प्रतियोगिता में जितने वालों को पुरस्कार का भी वितरण किया जाना है | आज शुभारभ के अवसर पर गाव के बच्चों ने मनमोहक नृत्य कि प्रस्तुति दी, इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button