छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा, प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने दिए निर्देश

दुर्ग। नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुर्ग निगम क्षेत्र में जारी विकास कार्यों को लेकर डाटा सेंटर वीडियो कॉफ्रेंस सभागार में बैठक आयोजित की। निगम क्षेत्र में विकास कार्यो को गंभीरता से लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।डाटा सेंटर के सभागार में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुर्ग निगम क्षेत्र में विकास कार्यो एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता के अलावा सभी जोन सहायकअभियंता,उप अभियंताओ से कार्यों की जानकारी लेते हुए शासन की योजनाओं को हर व्यक्ति को लाभान्वित कराने के उददेश्य लेकर कार्य करने कहा।

बैठक में शहर में चले रहे विकास निर्माणाधीन कार्यों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए प्रक्रिया को जल्द पूरा करने कहा गया। सभी कार्यो में विशेष प्राथमिकता देने को कहा।समीक्षा बैठक में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।शहर के वार्डो में विभिन्न मदों के जरिए हो रहे निर्माण कार्यो को शुरू नही किए जाने के मामले में निगम अधिकारियों की बैठक ली है। उन्होने निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस देने को कहा। नगर निगम सीमा क्षेत्र में जारी विकास कार्यो को लेकर बैठक आयोजित की ।

बैठक में विकास कार्यो की प्रगति निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यों की धीमी गति पर जताई नाराजगी इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक उन्होंने कहा धीमी गति से काम करने वाले व काम मिलने के बाद कार्य नही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें।बैठक में उन्होंने निगम के प्रस्तावित, प्रक्रियाधीन, प्रगतिरत तथा वर्तमान में पूर्ण हो चुके विकास व निर्माण कार्यों की वार्ड वार विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने अधोसंरचना मद, निगम मद, विधायकनिधि,महापौरनिधि, पार्षदनिधि सहित विभिन्न मदों से संबंधित विकास व निर्माण कार्यों की वर्तमान कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में आवश्यक गति लावें, कार्यों की प्रक्रियाओं को तेजी देवें, बचे हुए कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने कहा। आयुक्त ने वार्ड इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्ड के समस्त ऐसे निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा फील्ड में जाकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके वार्डो में जिन जगहों पर कार्यो को किया जाना है उसका प्रस्ताव रिपोर्ट तैयार करे।

आयुक्त ने कहा कि जिन प्रस्तावों के प्राक्कलन नहीं बन पाए हैं। तत्काल प्राक्कलन तैयार करें। उन्होने निर्देश दिए कि मरम्मत संधारण मद में पार्षदों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव का भौतिक निरीक्षण कर तत्काल प्राक्कलन तैयार कराएं तथा आवश्यकतानुसार एक निश्चित समय सीमा में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी करें व कार्य प्रारंभ कराएं।

बैठक में मौजूद कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेंश पांडेय,एसडी शर्मा,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता आर.के. पालिया,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता संजय ठाकुर ,उपअभियंता स्वेता महलवार, भारती ठाकुर,आशमा डहरिया,मोहित मरकाम,पंकज साहू,करण यादव,विकास दमाहे मौजूद रहें

Related Articles

Back to top button