कोणार्क बीएड कॉलेज पर उपस्थिति के नाम पर विद्यार्थियों से वसूली का आरोप


कान्हा तिवारी
जांच करने पहुंची शहीद पटेल विवि की टीम, जानकारी देने से बचता रहा प्रबंधन
जांच दल ने मीडियाकर्मियों से की हुज्जतबाजी, छीना मोबाइल
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित कोणार्क शिक्षा
महाविद्यालय पर विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए निर्धारित उपस्थिति देने
वसूली करने की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग से की है, जिसकी जांच करने शहीद
पटेल विवि का दल पहुंचा। इस संबंध में जानकारी लेने गए मीडियाकर्मियों से
जांच दल के साथ कॉलेज प्रबंधन ने हुज्जतबाजी की और एक का मोबाइल ही छीन
लिया। वहीं प्रबंधन किसी जांच से इंकार करता रहा तो जांच दल द्वारा कोई
जानकारी देने से इंकार कर दिया गया, जिससे जांच के औपचारिक बन जाने की
बात कही जा रही है।
कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न तरह के अनियमितता की बात कहते
हुए 9 कंडिका में उच्च शिक्षा विभाग और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय
रायगढ़ को विद्यार्थियों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसकी जांच में
शुक्रवार 17 फरवरी को विवि की टीम पहुंची। शिकायत में बताया गया है कि
कोणार्क कॉलेज में डीएलएड, बीएड तथा एमएड का कोर्स संचालित होता है।
विश्वविद्यालय आयोग के अधिनियम की धारा 28 के तहत इन कोर्स के लिए 42
स्टाफ की आवश्यकता है, लेकिन कॉलेज में धारा 28 के तहत केवल 3 स्टाफ और 3
अन्य स्टाफ है। इस तरह कालेज का संचालन कुल 5 स्टाफ के द्वारा किया जा
रहा है, जिससे किसी भी कोर्स की कक्षाएं संचालित नहीं होती। वहीं कालेज
प्रबंधन द्वारा फीस पूरी ली जा रही है और फर्जी तरीके से स्टाफ का भुगतान
बताया जा रहा है। इसकी जांच और स्टाफ के फिजिकल वेरीफिकेशन की मांग की गई
है। साथ ही कक्षा नहीं लगने के बाद भी कालेज प्रबंधन द्वारा
विद्यार्थियों से उपस्थिति दर्शाने के नाम पर प्रति छात्र 30 हजार रुपए
की मांग करने का आरोप भी लगाया गया है। अन्य आरोपों में संचालक एके गोयल
द्वारा विद्यार्थियों से वसूली गई फीस की राशि पर भी अनियमितता करने का
आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही कालेज की बिल्डिंग, क्लासरूम एनसीटीई के
नियमानुसार नहीं होने के साथ जांच कार्रवाई के विडियोग्राफी करने की मांग
की गई है। जांच के लिए पहुंचे दल और इस संबंध में जानकारी लेने के लिए
कालेज के प्राचार्य एसके मंडल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन
उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
जांच दल के सदस्य ने छीना मोबाइल
जांच करने पहुंचे दल से पूछताछ और कवरेज कर रहे एक मीडियाकर्मी का मोबाइल दल के सदस्य द्वारा छीन लिया गया। इससे मौके पर कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। मोबाइल वापस करने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन जांच दल द्वारा
भी किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया गया, जिससे जांच के औपचारिक बनकर रह जाने की बात कही जा रही है।



