पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक मुख्यालय में पेंशन सत्याग्रह एवं क्रमोन्नति अधिकार पर किया गया धरना प्रदर्शन
कोरबा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आवाहन एवं जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में “पेंशन सत्याग्रह एवं क्रमोन्नति अधिकार” के रूप में अपनी मांग को मजबूती प्रदान किया गया। जिले के शिक्षकों ने अपनी ब्लॉक मुख्यालय में उपस्थित होकर अभियान में सहभागिता निभाएं। शिक्षक नेता मनोज चौबे ने बताया कि सबका संविलियन, वेतन विसंगति दूर,क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रमुख मांग है। जो शासकीय कर्मचारियों का सुविधा एवं अधिकार है ।
पोड़ी में राम शेखर पांडेय की अध्यक्षता एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत की गरिमामय उपस्थिति में पेंशन सत्याग्रह एवं क्रमोन्नति अधिकार पर धरना प्रदर्शन कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्लास्टिक पन्नी का उपयोग न कर थैला का उपयोग करते हुए स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने का निर्णय लिया गया । इस धरना प्रदर्शन में पोड़ी से प्रमोद सिंह राजपूत, राम शेखर पांडेय, संजय तंबोली, योगेश कांत, जय कुमार पांडेय लीलाराम साहिल, राजेश श्रीवास, बृजेश कश्यप, हरप्रसाद भारद्वाज, बलराम किरण, शिव कुमार बैगा, रेशम लाल टंडन, पवन भारिया, परदेसी दास महंत, श्रीमती नीलम टंडन, श्रीमती सलेंद्री किरण, श्रीमती सीता आयाम, श्रीमती योगिता परतेआदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए।