मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम कुड़की, भूरसीपकरी, कोयलारी पहुंचे
मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी
ग्रामीणों ने कहा- पहली बार कोई मंत्री हमर गांव आए हे
मंत्री श्री अकबर ने ग्राम भूरसीपकरी में ग्रामीणों के साथ भोजन किया
कवर्धा, 17 फरवरी 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर जिले के अंतिम छोर में बसे सुदूर वनांचल ग्राम कुड़की, भूरसीपकरी और कोयलारी के ग्रामवासियों से सीधा संवाद करने पहुंचे। जिला मुख्यालय से दूर ग्राम कुड़की में पहली बार कोई मंत्री पहुंचे। जहां अभी तक कोई भी मंत्री नहीं आए थे। मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर जनचौपाल लगाई और एक-एक कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी। मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया। ग्रामीण मंत्री को अपने समक्ष पाकर खुश हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार कोई मंत्री हमर गांव आए हे, हमन ला अब लगत हे हमर समस्या दूर हो जाहि… हमन ला बहुत खुशी होवत हे…. मंत्री जी हमर गांव में एक ठन रोड़ बन जाहि त हमर आए जाए बार सहूलियत होही…. झिरिया में लगे मोटर बन जाहि त पानी में सुविधा होही…….. कुछ ऐसे ही अपनों बातों को सहजता के साथ मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष रखे।प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर वनांचल क्षेत्रों के निवासियों की मांग, शिकायत और समस्याओं को जानने उनके गांव तक पहुंच रहे है। वहां ग्रमीणजनों के साथ जमीन पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के आम-जनों से सीधा संवाद कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र के आम-जनों से सीधा संवाद किया और एक-एक कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने लोगों की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को अपनी डायरी में नोट भी कराया। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने ग्राम कुड़की में मंच के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की। वही झिरिया के मोटर खराबी की जानकारी होने पर ठीक करने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम मुख्यालय में भेंट मुलाकात रखने का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मांग, शिकायत और समस्याओं को जानकर उसे दूर करना है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी बात सीधा मंत्री के सामने रखी। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि सभी समस्याओं, मांग और शिकायतों को नोट किया गया है, परीक्षण के बाद सभी पर उचित कार्यवाही करते हुए मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर से ग्रामवासियों ने रोड की मांग की। उन्होंने बताया की गांव दो भाग में बटा हुआ है। बीच में पुल की आवश्यकता है। ग्राम सेमसाटा में मंगल भवन की मांग, वन पट्टा की मांग की। ग्रामवासियों ने बताया कि दरई से कुडकी तक सड़क बनने से गांव में पहुंचने की दूरी कम हो जाएगी। मंत्री ने वन विभाग के एसडीओ को परीक्षण करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने ग्राम भुरसीपकरी में स्कूल में मरम्मत करने की मांग की। वही गांव की महिला ने वृद्धा पेंशन नही मिलने की जानकारी दी। सचिव ने बताया कि पेंशन खाते में आ गया है। मंत्री श्री अकबर ने सचिव को निर्देश दिए कि जो खाते से पैसा नही निकाल पाए है, सचिव सभी का पैसा निकल में सहायता करे। इस प्रकार ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो से मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, श्री अगमदास अनंत, श्री लमतु बैगा, श्री श्याम तंबोली सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे।