छत्तीसगढ़
आजादी का अमृत महोत्सव 13 फरवरी को किया गया था निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विजेता अधिकारी कर्मचारी हुए पुरस्कृत
आजादी का अमृत महोत्सव
13 फरवरी को किया गया था निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
विजेता अधिकारी कर्मचारी हुए पुरस्कृत
नारायणपुर, 17 फरवरी 2023 – आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नीति आयोग के द्वारा निर्देशानुसार शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों हेतु नारायणपुर में 13 फरवरी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 39 कर्मचारियों ने भाग लिया था। ’’भारत-एक उभरती महाशक्ति’’ विषय पर आधारित इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये, तथा आठ सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये निर्धारित किया गया था। इसके तहत् प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री पंकज कुमार, द्वितीय स्थान श्रीमती तेजस्विनी निशाद, तृतीय स्थान श्री सुजीत कुमार मनु ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार श्री गौकरण साहू, रचना, श्रीमती कविता रामटेके, श्रीमती दुर्गा ठाकुर, रूकसाना, श्री भूशण देशमुख और कुमारी ज्योति सलाम को मिला।