सभापति अंकित गौरहा ने कोरमी में 5 लाख़ के नाली निर्माण का किया भूमिपूजन, कहां मूलभूत समस्याओं का समाधान ही मेरी पहली प्राथमिकता॥
सभापति अंकित गौरहा ने कोरमी में 5 लाख़ के नाली निर्माण का किया भूमिपूजन, कहां मूलभूत समस्याओं का समाधान ही मेरी पहली प्राथमिकता॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर – कोरमी में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पांच लाख की लागत से नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के अलावा स्थानीय गणमान्य समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अंकित गौरहा ने बताया पानी निकासी और नाली निर्माण को लेकर जनता की बहुत पुरानी मांग थी। भूपेश सरकार के प्रयास से जनता की मांग को पूरा किया गया है। नाली निर्माण के बाद स्थानीय लोगों के पानी निस्तारी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
जिला पंचायत अंकित गौरहा ने कोरमी में स्थानीय लोगों की लगातार मांग के मद्देनजर नाली निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया।
अंकित गौरहा ने नारियल फोड़ने के बाद निर्माण कार्य का पहला फावड़ा भी चलाया।
अंकित गौरहा ने बताया कि पांच लाख रूपयों की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। उन्होने इस दौरान अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य समय और गुमवत्ता के साथ करने का निर्देश भी दिया। सभापति ने कहा कि बरसात के समय में जनता को पानी निस्तारी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता था। इन्ही तमाम बातों को लेकर शासन ने नाली निर्माण के लिए पांच लाख रूपयो का एलान किया।
आज भूमिपूजन के साथ नाली निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। उन्होने कहा कि जनता की मांग को शासन ने हमेशा गंभीरता से लिया है और निर्वाचन क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान ही मेरी पहली प्राथमिकता रहती हैं।
इस अवसर पर गौरीशंकर यादव, जनपद सदस्य अजय घृतलहरे, सरपंच मनोज बंजारे, विक्रम धूरी, विजय कौशिक, अथर्व मगर, प्रांशु शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहें।