छत्तीसगढ़
सहकारी समिति की आमसभा 19 फरवरी को॥
सहकारी समिति की आमसभा 19 फरवरी को॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- मोपका स्थित सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति की वार्षिक साधारण आम सभा 19 फरवरी को आहूत की गई है। यह सभा दोपहर 12 बजे से वार्ड क्र. 47 पं. रामगोपाल तिवारी, रामकृष्ण नगर, सत्या शोरूम के सामने मोपका में शुरू होगी समिति की सभी सदस्यों को सूचित किया गया है। बैठक में विचार के लिए दस बिन्दुओं की कार्यसूची निर्धारित की गई है॥