झूठे आरोप लगाकर तहसीलदार, सरपंच को हटाने की मांग॥ सरपंच जितेंद्र राज को झुठे आरोप में फसाया जा रहा॥ आदित्य उपाध्याय- न्यायालय निर्णय है सर्वमान्य॥ ग्रामवासी कर रहें नियम विरूद्ध भड़कावे का समर्थन॥

झूठे आरोप लगाकर तहसीलदार, सरपंच को हटाने की मांग॥ सरपंच जितेंद्र राज को झुठे आरोप में फसाया जा रहा॥ आदित्य उपाध्याय- न्यायालय निर्णय है सर्वमान्य॥ ग्रामवासी कर रहें नियम विरूद्ध भड़कावे का समर्थन॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर/गनियारी
उप तहसील गनियारी, जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत गनियारी का है मामला
झूठे आरोप लगाकर तहसीलदार, सरपंच को हटाने की मांग॥ सरपंच जितेंद्र राज को झुठे आरोप में फसाया जा रहा॥ आदित्य उपाध्याय- न्यायालय निर्णय है सर्वमान्य॥ ग्रामवासी कर रहें नियम विरूद्ध भड़कावे का समर्थन॥
सरपंच गनियारी जितेन्द्र राज ने बताया कि नसीब वर्मा पिता चंदराम वर्मा, जवाहर लाल देवांगन पिता लेखराम देवांगन, उमेंद यादव पिता रामधुन यादव, विजय वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा, गोविन्द साहू पिता मालिक राम साहू, हरजन देवांगन पिता जगदीश देवांगन
उक्त ग्रामवासियों के द्वारा तहसील कार्यालय गनियारी में भुख हड़ताल कर रहे हैं जबकि इनके द्वारा शासन के नियम विरुद्ध शासकीय जमीन पर अलग अलग खसरे के जमीन पर कब्जा किया गया है॥
और इसी समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन दिया गया है और न्यायीक जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है॥
संतोष यादव पिता रामचरण यादव के द्वारा शासकीय शमशान घाट के जमीन पर बेजाकब्जा किया गया हैं और न्यायालय के आदेश पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है॥