छत्तीसगढ़

ओपीएस एवं एनपीएस पर संभागीय कार्यशाला का हुआ आयोजन॥

 

ओपीएस एवं एनपीएस पर संभागीय कार्यशाला का हुआ आयोजन॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- ओपीएस एवं एनपीएस पर आज प्रार्थना सभा भवन में कोष एवं लेखा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में ओपीएस एवं एनपीएस का चयन करने पर क्या-क्या लाभ हैं, इससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री आर.के. पटेल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित निराकरण करते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया गया। कार्यशाला में संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि द्वारा ओपीएस एवं एनपीएस के संबंध में जारी सामान्य प्रश्नोत्तरी से भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पावरपाइंट के माध्यम से अवगत कराया गया। शासन द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 24 फरवरी तक विकल्प का चयन कर कार्मिक संपदा के वेबसाईट में अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button