छत्तीसगढ़

OBC कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में जबर्दस्त स्वागतत्व

OBC कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में जबर्दस्त स्वागतत्व॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव एवं राष्ट्रीय सचिव सह- प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, डॉ चंदन यादव का ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में सिम्स चौक एवं नेहरू चौक के पास बेलतरा बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जनों ने जबरदस्त स्वागत किया॥
तत्पश्चात सभी कांग्रेस जन सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा रखे गए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए॥
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग हित का ध्यान रखा जा रहा है॥
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में ओबीसी वर्ग के लिए समय है, छत्तीसगढ़ की सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति, सर्वहारा वर्ग, मजदूर किसान के हित में कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि साहू समाज, कुर्मी समाज,यादव समाज, पिछड़ा वर्ग विभाग के बड़े भाई हैं अन्य जो अति पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियां हैं जैसे सेन, रजक लोहार कलार, सुनार, धोबी, देवांगन, बरई, चौरसिया रजवार, अघरिया, अगरिया पनिका, मानिकपुरी, पटवा नामदेव दर्जी कहार कहरा जैसे आने वाले दर्जनों अति पिछड़े वर्ग जातियों को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए॥
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन अति पिछड़े वर्ग समाज के विकास के लिए बोर्ड का गठन किया है, परंतु अब राजनीतिक भागीदारी के लिए अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले समाज को विधानसभा लोकसभा की टिकट छत्तीसगढ़ में दिए जाने की भी मांग किया॥
इस अवसर पर त्रिलोक चंद श्रीवास के विचार से राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ चंदन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने अपनी सहमति प्रदान की और त्रिलोक चंद श्रीवास के बातों का पूर्ण समर्थन किया॥
इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से पंडित महेश मिश्रा, मनोज श्रीवास ,दीपक कश्यप सुदेश दुबे साथी, अमीन मुगल, मोहन जयसवाल, मुकेश बंजारे पंडित जितेंद्र शर्मा बाजपेई गणेश वर्मा कृष्णा राम प्रसाद चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर देव कुमार रोहिदास कृष्णा श्रीवास जीवन निर्मलकर सूर्य प्रकाश को स्नेह मुकेश कोसले दीपक श्रीवास राहुल श्रीवास हर्ष कश्यप रोहन महानंद कन्हैया सोनी आकाश महानंद प्रहलाद साहू विनोद साहू आशीष यादव राधेश्याम विश्वकर्मा निलेश कोरी, बरन यादव, मोनू ठाकुर, मुकेश खरे, महेशराम अनंत, अभिमन्यु धीवर, लाला साह, मयंक तिवारी, जीवन निर्मलकर, जयनारायण साह, धर्मेंद्र श्याम, दशरथ सूर्यवंशी, देवी श्रीवास, सनी जायसवाल, महेंद्र प्रजापति सोनू यादव राजेश पटेल राम कुमार निर्मलकर डल्ला, बंटी सिन्हा, प्रकाश लहरें महावीर यादव सतीश मनहर, नरोत्तम कौशिक मुकेश कोसले मोचन लश्कर सुभाष सक्सेना दुर्गा कमल रिंकू कली दादू शिकारी पहलवान शिकारी नरेश शिकारी गणेश रजक बंटी सिसोदिया अमन सिसोदिया कृष्णा राजपूत कृष्ण लाल सिसोदिया सोनू साहू आदर्श मराठी आदित्य सूर्यवंशी सोनू साहू राहुल अमन साहू शुभम श्रीवास सुनील यादव संजय केवट प्रमोद श्रीवास आशु केवट प्रशांत पांडे रोशन भरत कश्यप नंदकिशोर वर्मा लल्ला कश्यप लालू देव कृष्ण यादव शुभ राव भोसले गणित रिंकू यादव लक्ष्य, बंदरु साहू पंचराम, कान्हा व्यवहार राजकमल दीवार संजीत केवट चंद्रशेखर पटेल अकाश कश्यप हरि निर्मलकर ज्ञान भार्गव, पुरुषोत्तम चंद्राकर प्रहलाद कश्यप देव कुमार सरपंच तुकाराम चंद्राकर रामस्वरूप दीवार विष्णु चंद्राकर सीताराम निर्मलकर राजा राम निर्मलकर धनी ढीमर राम कुमार निर्मलकर देव कुमार निर्मलकर,तारन टंडन, कपिल, विनोद चंद्राकर, कैलाश चंद्राकर भवानी साहू रामपाल साहू रामेश्वर केसरी नवीन चंद्र दुबे मुकेश अग्रवाल दीपक यादव शशि खांडे रामकुमार गेंदले अनुराग पांडे राहुल सिंह ठाकुर पार्थ कुमार रविंद्र यादव सोनू सिंह राजपूत विनोद चौहान दीपक श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री सुदीप यादव धनंजय यादव सुरेश यादव लाला यादव सुरेश देवांगन चंद्रप्रकाश केसरवानी पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल जनपद सदस्य, हरिनारायण सप्रे, भारत भारती, ललित सपरे, संजय सोनी, मुन्ना बनर्जी, मुन्ना सूर्यवंशी गंगाधर सूर्यवंशी रोहित यादव, नागेश्वर यादव राजू यादव सुरेश केवट रोहित लाश्कर, राजाराम धुरी, दुर्गा सूर्यवंशी रोहित बंजारे मोहित बंजारे इमरान खान वाहिद अली जमील अंसारी सहित एक हजार से ज्यादा बिलासपुर और बेलतरा के कांग्रेस जन उपस्थित थे॥

Related Articles

Back to top button