छत्तीसगढ़

जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजनितिक दल एवं प्रशासन की हुई महत्वपूर्ण बैठक

जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजनितिक दल एवं प्रशासन की हुई महत्वपूर्ण बैठक
नारायणपुर,   फरवरी 2023 – जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षात्मक वातावरण बनाये रखने के संबंध मे आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष मे कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के अध्यक्षता मे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक ली गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के बीच समन्वय एव अनौपचारिक संवाद ंचर्चा पर बल दिया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर जनप्रतिनिधि जिले के अंदरूनी एवं दूर दराज क्षेत्रो में जाने से पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवश्य सूचित करें। जिससे कि उन्हे बेहतर सुरक्षा प्रदान किया जा सके। इसके अलावा जनप्रतिनिधिगण इन क्षेत्रो मे निवास करने वाले अपने दलों के कार्यकर्ताओं को भी सुरक्षा नियमों के संबंध में सचेत करें। साथ ही ग्रामों में होने वाले राजनीतिक स्तर के कार्यक्रमों के संबंध में भी प्रशासन को अवगत करावें। बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की असुरक्षा का माहौल नही है। जिले में शांति एवं व्यवस्था कायम रखने के लिये पूरा प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button