छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ग्राम लरबक्की के आश्रम, स्कूल का निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी में पहुंचे।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ग्राम लरबक्की के आश्रम, स्कूल का निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी में पहुंचे। उन्होंने बच्चों से 7 और 13 का पहाड़ा पूछा। साथ ही गणित के भाग से संबंधित सवाल भी दिए। जिसका जवाब बच्चों ने तत्परतापूर्वक दिया। छात्रा चांदनी ने 7 का पहाड़ा सुनाई। वही जीतराम और डीलेश्वरी ने ब्लैकबोर्ड में भाग के सवाल को हल करके दिखाया। कलेक्टर विद्यार्थियों के जवाब और हल को देखकर प्रभावित हुए।  वही ग्राम मुड़घुसरी में कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने ब्लैकबोर्ड में फलों के नाम अंग्रेजी में लिख के दिखाए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई से ही जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग खुलता है। सभी अच्छे से पढ़ाई करें।

Related Articles

Back to top button