छत्तीसगढ़

माता -पिता पूजन के साथ स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन

माता -पिता पूजन के साथ स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन*

14 फरवरी मातृ-पितृ दिवस की शुभावसर में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला बिरनपुर खुर्द, संकुल-राजपुर, विकास खंड-स.लोहारा, जिला- कबीरधाम मे संयुक्त रूप से स्नेह सम्मेलन भव्य रूप रहा। जिसमें शाला प्रबंध समिति, ग्राम पंचायत-दनिया खुर्द के पंच/सरपंच, राजीव युवा मितान क्लब के सह सचिव श्री सुरेश कुमार कोसले जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं के द्वारा अपने माता- पिताओं का थाली में पूजन सामग्री-नारियल, अगरबत्ती, फूल,माला,पिला चावल के साथ माँ सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर स्नेह सम्मेलन की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक व माध्यमिक शाला से अलग-अलग ग्रुप में भिन्न भिन्न वेश-भूषा, संस्कृति के हिसाब से साड़ियों में सजे धजे सुंदर गोल मटोल आकर्षक का केंद्र बना हुआ था।छत्तीसगढ़ी आदिवासी संस्कृति गानों बहुताय रहा जैसे- बस्तरिहा,  जसपुरिहा कर्मा,सुवा बैगा गीतों ने अपनी छटा बिखेरा। छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अलावा महराष्ठीयन (मराठी),राजस्थानी गीतों के साथ शिक्षा गीत बेटी बचाओ, बेटी-बेटा में कोई भेद न करो,बेटी की शिक्षा सम्मान,देश तरक्की में योगदान, गॉव-गॉव में स्कूल खुल गया है। जहाँ पुस्तक, ड्रेस, भोजन, स्कॉलरशिप, निःशुल्क पढ़ाई के संदेश को तालियों की गड़गड़ाहट से ग्रामीण जन सहजता से स्वीकार किया।
कार्यक्रम की शानदार आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि-माननीय नीलकंठ चंद्रवंशी जी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी कबीरधाम व विशेष अतिथि-श्री विनय वैष्णव जी कांग्रेस कमेटी,सर्व श्री पवन जोशी जी पंच, लक्ष्मण साहू जी पंच, फुलुक राम धुर्वे जी पंच, सुरेश कोसले जी सहसचिव राजीव युवा मितान क्लब, पुरुषोत्तम साहू जी अध्यक्ष smc, आनन्द साहू जी, रामजी साहू जी, फ़िरंता साहू जी,दौलत साहू जी ,समारू साहू जी बैसाखू साहू जी, भुनेश्वर जायसवाल जी सचिव सेवक राम नेताम जी सीतेश साहू जी, संकुल-राजपुर शाला परिवार से सर्व श्री- डाकोर कौशिक जी व्याख्याता हाई स्कूल राजपुर, भानु मिश्रा जी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला राजपुर,सुनील देवांगन जी प्रधान पाठक प्रा.शा. गाँगीबाहरा, बलराम पटेल प्रधान पाठक जी प्रा.शा. राजपुर, श्रीमती सीमा देवदास जी, अंकित शर्मा जी सहा.शिक्षक दारगॉव से अतिथि दीर्घा को शोभायमान किया।
श्री दिलीप कुमार धुर्वे प्रधान पाठक प्रा.शा. बिरनपुर खुर्द मंच संचालन भलीभांति निष्पादित करते श्री गिरीश कुमार रजक जी प्रधान पाठक मा.शा.बिरनपुर,भुनेसर धुर्वे जी शिक्षक, सुरेश कुमार पटेल जी शिक्षक, कामनारायन धुर्वे जी,रामकुमार राज जी सहा.शिक्षक का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सालो बाद होने से श्री परेटन साहू जी उपसरपंच, भोला साहू जी SMC उपाध्यक्ष अर्जुन राजपूत जी पूर्व सरपंच,धनेश नेताम जी, अनिल धुर्वे जी,बांके लाल यादव जी,सुखचंद जी व समस्त ग्रामीण जन उत्साहित कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक डटा रहा।

Related Articles

Back to top button