छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज दुर्ग के 18 वार्डों में रहेगी जलापूर्ति बाधित,बाकलीवाल ने किया खेद प्रकट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। नगर पालिक निगम, दुर्ग के द्वारा 15 फरवरी बुधवार को शाट डाउन लिया जावेगा। जो चार घण्टे का होगा। जलग्रह विभाग के द्वारा जानकारी के अनुसार प्रभावित क्षेत्र वार्ड 56 से वार्ड 4,वार्ड 49 से 52 वार्ड 53 से 54,39 वार्ड 14,15 16 वार्ड 23,45,48,59,60 इत्यादि जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि कहीं भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिन जगहों पर पानी की डिमांड आएगी, वहां टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी। उन्होंने नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा है कि नल खुलने पर पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें।