कलेक्टर ने अग्निवीर में चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/06-1.jpeg)
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से अग्निवीर में चयनित युवाओं ने की सौजन्य भेंट
कलेक्टर ने अग्निवीर में चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कवर्धा, 13 फरवरी 2023। कबीरधाम जिले के अग्निवीर में चयनित युवाओं ने कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सौजन्य भेंट किया। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी 12 चयनित युवाओ को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि कबीरधाम जिले से अग्निवीर में चयन होना गौरव की बात है। युवा देश की सेवा में अपना योगदान देगें और जिले का नाम रोशन करेंगे।
कबीरधाम जिले के आकाश साहू, मोहन राजपुत, पन्नाराम पटेल, तारन सप्रे, दुर्गोश साहू, बलदाउ चंद्राकर, परमेश्वर साहू, सहिल धुर्वे, लल्लु मोहले, अभय पटेल, हितेन्द्र पाल और लच्छीराम साहू को चयन अग्निवीर में हुआ है। युवाओं ने कलेक्टर से भेंट कर अपने तैयारी और चयन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अग्निवीर में चयन होने के लिए ट्रेनर का लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है।