डीएवी स्कूल में गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर विविध आयोजन
RajeevGupta@sabkasandesh.com
केशकाल । डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर के अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संस्था प्रमुख मृत्युंजय पानिग्राही के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री वरिष्ठ शिक्षिका द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्णन कर, छात्र छात्राओं को मोटिवेशन स्पीच दी गई। संगीत शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का मधुर गान प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को स्वच्छता को अपनाने, नशा आदि से दूर रहने तथा प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाए रखने में योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई।
विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रश्न मंच तथा चारों समूहों होमी जहांगीर भाभा, सी वी रमन, कल्पना चावला, अब्दुल कलाम हाउस बोर्ड के डेकोरेशन की प्रतियोगिता कराई गई। अंत में विद्यालय परिवेश की सफाई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई । इस महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली आयोजन में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं की भागीदारी रही।