छत्तीसगढ़

ओरछा ब्लॉक के सिरहा एवं गुनियाओं की हुई परिचर्चा चर्चा में विभिन्न रोगों के अलावा टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के प्रति गा्रमीणो को जागरूक करने मे हुई सहमति

ओरछा ब्लॉक के सिरहा एवं गुनियाओं की हुई परिचर्चा
चर्चा में विभिन्न रोगों के अलावा टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के प्रति गा्रमीणो को जागरूक करने मे हुई सहमति
नारायणपुर, 14 फरवरी 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के मार्गदर्शन मे एसडीएम श्री प्रदीप वैद्य के द्वारा ओरछा ब्लॉक के सिरहा गुनियाओ के साथ चर्चा बैठक रखा गया था। उक्त बैठक मे ब्लॉक के 40 सिरहा गुनिया की उपस्थिति रही। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको द्वारा उन्हे विभिन्न रोगों के लक्षणों जैसे ट्यूबरक्लोसिस, कुष्ट, मलेरिया, उल्टी, दस्त, माताओं के टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मरीजो मे प्रमुख बिमारियों के लक्षणों को पहचान कर मरीजो को अस्पताल रेफर करने की भी समझाईस दी गई। इस संबंध मे उपस्थित सिरहा गुनियाओ ने भी इस चर्चा में भाग लेते हुए इस तरह के प्रशिक्षण एवं मॉडर्न मेडिसिन के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए अपनी रूचि दिखाई। इस अवसर पर सभी सिरहा गुनियाओं को तिलक एवं पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. सुखराम दोरपा, बीपीएम श्री प्रदीप देवांगन सहित अन्य चिकित्सा स्टॉफ उपस्थित थे।
एस.शुक्ल/रंजीत/

Related Articles

Back to top button