Uncategorized

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022, उज्जैन में छत्तीसगढ़ के मलखम्ब खिलाडि़यों ने 01 स्वर्ण पदक, 01 रजत तथा 04 कांस्य, इस प्रकार कुल 06 पदक प्राप्त राज्य का नाम रौशन किया

खेल एवम् युवा कल्याण विभाग द्वारा इन सभी पदक विजेता मलखंभ खिलाड़ियों का स्वागत न्यू सर्किट हाउस में किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आज दिनांक 13 फरवरी 2023 को न्यू सर्किट हाउस में आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान इन खिलाड़ियों का स्वागत खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, सचिवश्री नीलम नामदेव एक्का एवं संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर मलखम्ब प्रशिक्षक श्री मनोज सिंह के साथ पदक प्राप्त करन वाले खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा, मानू धुव, मोनू नेताम, श्यामला, संतोष सोरी रविन्द्र तथा बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती, हिमांशी और शिक्षा दिनकर उपस्थित रहीं ।

Related Articles

Back to top button