Uncategorized
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के मासिक बैठक प्रदेश कार्यलय रायपुर में सम्पन्न हुआ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के मासिक बैठक प्रदेश कार्यलय रायपुर में सम्पन्न हुआ । बैठक में संगठन द्वारा सनातन धर्म रक्षार्थ एवम उत्थान तथा समाज उत्थान हेतु किए जाने वाले आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष् में वृहत रुद्राभिषेक ,हवन पश्चात भोग प्रसादी वितरण किया जाएगा । प्रदेश महासचिव बिपिन पाठक जी ने संगठन विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा किया । उपरोक्त बैठक में नारिशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती सविता शर्मा ,रायपुर शहर अध्यक्षा श्रीमती सुनीता तिवारी,शहर सांस्कृतिक सचिव श्रीमती साधना शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एस के शर्मा,प्रदेश महासचिव बिपिन पाठक ,संरक्षक विनोद शर्मा रायपुर जिला संयोजक अवधेश धर दीवान आदि उपस्थित थे ।